विराट कोहली को इस समय किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं.
![]() |
| virat kohli |
भारत के साथ-साथ विदेश में भी इस समय विराट कोहली के चाहने वाले लाखों लोग हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम को लीड करते हुए जब इस खिलाड़ी ने टीम को नंबर एक टीम बनाया तो जैसे विराट कोहली के अब तक के क्रिकेट सफर को सभी ने खोजना चालू कर दिया गया था.
आज हम आपको विराट कोहली के बचपन की तस्वीरें दिखाने वाले हैं जो आजकल पूरी दुनिया में वायरल हो रही हैं-
विराट कोहली के बचपन की तस्वीरें
(1) विराट कोहली की इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई इस बच्चे पर फ़िदा हो जायेगा. वैसे स्टाइल के मामले में यह बच्चा बचपन से ही आगे रहा है
![]() |
| virat kohli |
(2) वैसे बच्चा तो शुरुआत से ही शरारती रहा है. कोई भी यह नहीं बोल सकता है कि इस बच्चे में कोई बड़े परिवर्तन हुए हैं. विराट कोहली आज भी वैस ही लगते हैं जैसे बचपन में थे.
![]() |
| virat kohli |
(3) कोहली को घुड़सवारी का शौक तो शुरू से ही रहा है. आज भी वह घुड़सवारी काफी पसंद करते हैं. शिमला की यह तस्वीर भी कुछ ऐसा ही बता रही है.
![]() |
| virat kohli |
(4) जो बच्चा आज हाथ में बैट लेकर धूम मचा रहा है वही कोहली बचपन में बंदूकों से खेलता रहता था. आप बंदूक के इस शौक़ीन लड़के को तस्वीर में देख भी सकते हैं.
![]() |
| virat kohli |
(5) विराट कोहली थोड़े बड़े होने पर जरुर रंग के कुछ सांवले हो गये थे. इस बात का अफ़सोस कोहली को भी था. लेकिन जब कोहली बड़े हुए तो इन्होनें खुद के रंग में काफी सुधार ला दिया हैं.
![]() |
| virat kohli |
(6) कोहली को स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट का बुखार होने लगा था. वैसे कोहली जानते थे कि उनके हाथों में जो दम है वह बल्ला पकड़ने और गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजने के लिए ही है.
![]() |
| virat kohli |
(7) आज जो आशीष नेहरा विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं वह नेहरा कभी कोहली को उनके स्कूल में अवार्ड देते हुए देखे गये थे. इससे बड़ा तोहफा कोहली के लिए कुछ नहीं होगा.
![]() |
| virat kohli |
(8) विराट कोहली को उनके कई अध्यापकों ने स्कूल के दिनों में ही पहचान लिया था कि यह खिलाड़ी एक दिन निश्चित रूप से दुनिया में नाम कमाएगा.
![]() |
| virat kohli |
(9)विराट कोहली को अपनी माँ से शुरुआत से ही काफी प्यार रहा है. इस तस्वीर को अब तक इन्टरनेट पर कुछ 10 लाख लोगों ने देखा है.
![]() |
| virat kohli |
(10) आज यही बचपन का विराट कोहली टीम इंडिया का हीरो बन गया है. जो लोग बोलते हैं कि वक़्त नहीं बदलता है उनको विराट कोहली की यह सभी तस्वीरें जरुर देखनी चाहिए क्योकि वक़्त जरुर बदलता है.
![]() |
| virat kohli |
ये है विराट कोहली के बचपन की तस्वीरें – आप भी विराट कोहली की इन तस्वीरों को जरुर देखें और अपने दोस्तों को भी जरुर दिखायें क्योकि यही विराट कोहली कुछ सालों बाद निश्चित रूप से कुछ बड़े रिकॉर्ड लिखने वाला है.











No comments:
Post a Comment