marketing

Breaking

Monday, January 21, 2019

खो गया है ATM कार्ड तो घर बैठे ऐसे करें ब्लॉक, बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं

    आपमें से अधिकतर लोगों के पास एटीएम कार्ड होगा। ऐसे में एटीएम कार्ड को आप सुरक्षित भी रहते होंगे, लेकिन खुदा-ना-खास्ता यदि आपका एटीएम कार्ड किसी दिन खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए। कई लोग एटीएम कार्ड खो जाने पर बैंक जाकर ब्लॉक कराने की सलाह देते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आप बिना बैंक गए भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। आइए तरीका जानते हैं।


how to you netbanking safely.net banking safety tips in hindi

internet banking


   घर बैठे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए। तो यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू है तो सबसे पहले अपनी इंटरनेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड से फोन में लॉगिन करें।


atm safety tips.atm safety pin

LOST ATM CARD


     इसके बाद अपने ATM service में जाकर block ATM Card का विकल्प चुनें। अब आपका एटीएम कार्ड वहां नजर आएगा। अब अपने एटीएम डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।

No comments:

Post a Comment