marketing

Breaking

Tuesday, January 22, 2019

लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ऐसे बरकरार रखें अपना प्यार

इन रिलेशनशिप टिप्स के साथ करें लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप की दूरियों को कम
 आजकल की लाइफस्टाइल में महिला और पुरूष दोनो ही कामकाजी हैं, ऐसे में कई बार नौकरी की वजह से पति-पत्नी या पार्टनर्स को अलग-अलग रहना पड़ता है। ऐसे में इस तरह के लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप को सम्भालना बेहद ही मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी गर्माहट और प्यार बरकरार रह सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं, जिनके जरिए आप लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप की दूरियों को कम कर सकते हैं।

(1) विश्‍वास है ऐसे रिश्ते की  नींव

 जी हां, किसी भी रिश्ते की नींव होती है आपसी विश्‍वास और अगर आप लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो फिर आपको एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखना होगा। इसके लिए आपको सामने वाले पर तो विश्वास करना ही है, साथ ही आपको खुद कोई भी ऐसा काम करने से बचना होगा जिससे कि सामने वाले का आप पर से विश्वास खत्म हो।

(2) फोन के जरिए बनाए रहें सम्पर्क

 जी हां, आज के समय में तो मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनके जरिए लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप की दूरी काफी हद तक कम हो गई है। आप भले ही मिलों दूर पर हो सुबह-शाम या जब आपको काम से वक्त मिले उनसे बात जरूर करें... उनकी दिन भर की क्रियाकलापों का जायजा लें। इससे आप दोनो एक दूसरे के बारे में अधिक जानकारी रख सकेंगे और इससे आपके बीच का प्यार भी बरकरार रहेगा।

(3) तोहफे से कहें दिल की बात

 तोहफा दिल की बात कहने के लिए तोहफा सबसे बेहतर माध्यम है, ऐस में भले ही आप उन तक ना पहुंच पाए पर अपनी दिल की बात कहने के लिए तोहफा तो जरूर भेज सकते हैँ। इसलिए किसी मौके का इंतजार किए बिना आपको सामने वाले को तोहफा और सरप्राइज देते रहना चाहिए।

(4) खास मौको को साथ बिताएं

 जी हां, भले ही आप हर समय पर साथ नहीं रह पाते हैं, लेकिन बर्थडे, एनिवर्सरी और त्योहार जैसे खास मौको पर साथ रहने की जरूर कोशिश करें।

No comments:

Post a Comment